Tuesday 26 May 2015

Stock Tips For Future market;Sensex Turn 110 Pt Nifty closed sedated 8350 Level

Market Closing:

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज आधा फीसदी की कमजोरी रही है। आज के कारोबार में एनएसई पर इंफ्रा, रियल्टी और कमोडिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। कमोडिटी इंडेक्स 0.40 फीसदी गिरकर 2,647 के स्तर पर है। वहीं, फार्मा 0.32 फीसदी 12,577 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 110 अंकों से ज्यादा की कमजोरी रही और निफ्टी 8350 के अहम स्तर के नीचे ही बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए।
Best Stock Future Tips

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 112.47 अंक यानि 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 27531 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.90 अंक यानि 0.37 फीसदी गिरकर 8339 के स्तर पर बंद हुआ है। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो मेटल, इंफ्रा और मीडिया में मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि एनर्जी, फाइनेंस, आईटी, रियलटी और सर्विस सेक्टर में गिरावट के साथ बंद हुआ है।

करीब-अवधि में, हालांकि, निफ्टी 8000 और 8500 के बीच में एक साथ व्यापार करने के लिए जारी रहेगा।


1 comments:

Sonal Jain said...

• Infosys: To buy back shares worth up to Rs13,000 crore at Rs 1,150 each.
• ICICI Bank: Cuts interest rate on savings deposit below Rs 50 lakh to 3.5 percent from 4 percent.
• Bajaj Electricals: Bags order worth Rs 391.45 crore from Transmission Corporation of Telangana.
CapitalStars

Post a Comment