Monday 25 May 2015

Stock fututre Tips Tomorrow Market crash, the Sensex fell 315 points to close

Market Closing 

हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही है। सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा लुढकर बंद हुए है। निफ्टी ने आज की गिरावट में 8400 और सेंसेक्स ने 27,700 के महत्वपूर्ण स्तर को तोड़ दिया है। मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि एफआईआई को मिले टैक्स नोटिस और खराब तिमाही नतीजों से बाजार का मूड खराब हो गया है। इससे बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। आखिरी में सेंसेक्स 313 अंक गिरकर 27,643 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी ने 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 8370 के स्तर पर क्लोजिंग दी है।
stock Future Tips Tomorrow
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़कर 13,092.95 पर बंद हुआ है, जबकि दिन में ये 13150 के ऊपर पहुंचा था। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी तक गिरा है।
फाइनेंस, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव रहा। बीएसई के एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। बैंक निफ्टी 0.59 फीसदी लुढ़ककर 18,324 के स्तर पर क्लोज हुआ है।

1 comments:

Clara Mellor said...

Spot gold was unchanged at USD 1,286.10 an ounce by 0051 GMT, after dropping nearly 0.3% in the previous session.capitalstars

Post a Comment