Thursday 28 May 2015

Having broken volatile market index dropped 58 points;Tomorrow Stock Future Tips

Market Closing:  

मई वायदा एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.20 फीसदी गिरकर बंद हुए है। आज की गिरावट में बैंक, कमोडिटी, एनर्जी, फाइनेंस और फार्मा इंडेक्स सबसे टूटे है। बैंक निफ्टी 0.48 फीसदी गिरकर 18,449 के स्तर पर है। वहीं, कमोडिटी और फार्मा इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा लुढकर बंद हुए है। मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि जून सीरीज में कई बड़े इवेंट हैं, जिनका असर बाजार पर होगा। लिहाजा, निवेशकों को नई सीरीज में चुनिंदा आईटी और फार्मा शेयरों पर दांव लगाना बेहतर होगा।
Best stock future tips tomorrow

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बिकवाली देखने को मिली है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी गिरकर 13040 के नीचे बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 11150 के नीचे बंद हुआ है।

End Of The Gainer And Loser 

फार्मा, बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बीएसई का फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 18450 के नीचे बंद हुआ है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी का रुख रहा। बीएसई कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 1.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

2 comments:

Sonal Jain said...

• Tata Motors EGM results Shareholders vote to remove Nusli Wadia as director of the company -71.2 percent of total number of votes cast.
CapitalStars

Capitalstars Research Updates said...

Tata Power SED bags contract from Ministry of Defence worth Rs1,200cr.
equitytips

Post a Comment